I am tamrapatradhari panditji. I am the holder of tamparpatra. Tamprapatra is ancient scripture which provides panditji purohit official right to perfome pujas in Trimbakehswar. I am official member of purohit sangh and have birth right as I belong from precious legacy of purohits from ages. Surely, I am authentic source where you can perform your poojas authentically and by proper spiritual tradition. Tamrpatra holds the special position as it provides authencation and certification to purohits of trimbakehswar temple. May lord shiva bless you!
नमस्कार मैं त्र्यंबकेश्वर स्थित तीर्थपुरोहित पंडित पराग प्रभाकर धारणे । हमारी यहा पर साडेचारसो साल की परंपरा हैं। त्र्यंबकेश्वर मे होने वाले सभी पूजा है राहू कालसर्प, नारायण नागबली, पितृदोष, त्रिपिंडी, नक्षत्र शांती, महामृत्युंजय का जाप और सभी धार्मिक पूजा है अनुष्ठान हम संपन्न करवाते है। यजुर्वेद का अध्ययन संपन्न किया है। पिछले पच्चीस साल से यहा पर आने वाले सभी यजमान की पूजा शास्त्रोसहित भक्ती भाव से संपन्न करवाते है ।आपको भी किसी को ये पूजा करनी है तो हमसे जरूर संपर्क कीजिए।
I believe the universe runs on trust and the way Pandit ji performed all the pujas and the way he presented himself, the way he treated us and the way he explained all the stories behind everything that we were doing in the process was a very fine experience and was so trust-worthy! Very devotionally done with lots of devotion and respect. He also took the pain to address my additional spiritual queries and answered them all with absolute attention. Thanks to him for this entire experience. I wish to go back to Trimbakeshwar again and again and feel my soul connect to my awareness there everytime. I will recommend everyone to take help from Pandit ji Parag Dharne for whatever puja they want to perform in Trimbakeshwar. I will for sure connect with Pandit ji if I want to perform any puja again. Thank you!!
Trimbakeshwar in Maharashtra is a holy place for the Tridevs. There are many benefits to worshipping here. We had come here to perform Narayan Nagbali and Tripindi Shradha. A puja was performed here by Guruji Shri Parag Dharne at Trimbakeshwar. Guruji explained to us in the best way possible the importance of Narayan Nagbali Puja. Trimbakeshwar is the only place in India that perform Narayan Nagbali Puja. Guruji had already planned the duration of the puja, the Muhurat, and the material requirements. As a result, there was no problem during the pooja. The puja went well.
मैं संगीता सिन्हा, नॉर्थ ईस्ट मेघालय राज्य की राजधानी शिलाँग यहा से त्र्यंबकेश्वर पुरोहित संघ पोर्टल के माध्यम से त्र्यंबकेश्वर तीर्थपुरोहित पराग धारणे जी द्वारा ' राहू कालसर्प ' शांती पूजा करवाई। पूजा कर के मेरा मन बहुत प्रसन्न हुआ। प्रभू त्रंबकराज और पंडित जी के पास सभी दुःख कष्ट निरसन होने के लिए प्रार्थना की। पंडित जी ने बहोत अच्छे से मार्गदर्शन किया। भगवान त्रंबकराज की असीन कृपा ऐसी ही बनी रहे।
पंडित जी प्रणाम ... जयभोलेनाथ आपने तीन दिन की पूजा बहुत ही विधान व अच्छी कराई। आनंद आ गया ।आपको बहुत बहुत साधूवाद नमन वदनं उज्जैन में मेरी ससुराल हैं चाचा ससुर अरविन्द चदंले इंदौर में मिल गये थे उन्हें पूजा विधान रुकना भोजन व्यवस्था आदि बताया तो बहुत प्रश्न हुये व उज्जैन महाकाल की व्यवस्था से तुलना कर आपकी व्यवस्था को सराहा आपका नमबर लिया ।बात करने के लिए । पंडित जी पुनः धन्यवाद त्रयंबकेश्वर बाबा के आशीर्वाद से अवसर दिया तो पुनः बाबा के दर्शन करने व आपसे आशीर्वाद लेने आयेंगे | गणेश सिंह चौहान सीहोर मध्यप्रदेश
ॐ नमः शिवाय पंडित पराग प्र धारणे जी। हम दोनों को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की श्री त्रियंबकेश्वर भगवान की कृपा से और नारायण नागबलि की पूजा के फलस्वरूप हमें 12 अगस्त 2021 को *पुत्री* और 10 अप्रैल 2023 को *पुत्र* की प्राप्ति हुई। आपका बहुत बहुत आभार और धन्यवाद। महादेव हमारे परिवार पर कृपादृष्टि बनाये रखें । *ॐ नमः शिवाय* सादर ऋचा और कुणाल।
प्रणाम पण्डित पराग धारणे जी आपके यहाँ त्रंबकेश्वर मैं दिलावर सिंह राजपूत नर्मदापुरम म प्र निवासी आपके पास नवम्बर माह 2022 मे पितृ दोष नारायण नागबली निवारण हेतु पुजा करवाने आया था जिसके फलस्वरूप मेरी रेल्वे विभाग मे नौकरी लगी है। आपका धन्यवाद???? मे हर 3 वर्ष मे पूजा करवाने आता रहूंगा। जय श्रीराम जय श्री महाकाल जय श्री त्रयमबक राज ।????????????